Biography of mahua magicjack



[MEMRES-5]...

झारखंड की पहली महिला राज्यसभा सदस्य बनीं महुआ माजी, कांग्रेस-झामुमो के बीच नाम पर था विवाद

सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं जब शपथ ग्रहण के लिए उनका नाम पुकारा गया तो उस समय भी सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर बधाई दी। झामुमो नेत्री महुआ माजी ने हरे रंग के मोतियों की माला गले में पहन रखा था। हर रंग उनकी पार्टी के ध्वज का प्रतीक भी है। संयोगवश सोमवार को सावन की पहली सोमवारी भी थी।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महुआ माजी को दी बधाईउधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद महुआ माजी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए श्रीमती महुआ माजी को अनेक-अनेक बधाई और शुभकामनाएं।मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि आप संसद में झारखंड के गरीब, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, युवा, महिला और किसान से जुड़े मुद्दों को उठाती रहें, यही आशा करता हूं।इस तरह महुआ माजी चुनी गईं राज्यसभा सदस्यमालूम हो कि झारखंड में राज्यसभा सीट के लिए झामुमो और कांग्रेस के बीच खूब घमासान हुआ था। कांग्रेस की तमा